Ticker

6/recent/ticker-posts

वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में सिंधी बाल संस्कार शिविर संपन्न

वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में सिंधी बाल संस्कार शिविर संपन्न

सिंधी प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में सिंधी बाल संस्कार शिविर संपन्न



अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर एवं भारतीय सिंधु सभा वैशाली नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 10 दिवसीय सिंधी बालसंस्कार शिविर का समापन रविवार को हुआ ।

इकाई अध्यक्ष किशन केवलानी ने बताया कि शिविर में कुल 98 बच्चों ने भाग लिया। 10 दिवसीय शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होतचंद मोरयानी के निर्देशन में हुए । जिसमे सिंधी लाडा, संत कंवर राम का नृत्य, सिंधी कविताएं, सिंधी नाटक में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बहुत शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसको उपस्थित लोगों ने बहुत सराहा । इस अवसर पर प्रसिद्ध गीतकार गायिका पूनम गीतांजलि का सिन्धी गीतों का किताब का विमोचन शीतल गीता मंदिर के भाईसाहब भीष्म देवजानी, मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तीर्थानी, सिंधु ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी, प्रसिद्ध गीतकार व संगीतकार होतचंद मोरयानी, सिंधी बोली विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी द्वारा किया गया । 

शिविर में जयप्रकाश मंघाणी, खुशीराम ईसरानी, रमेश रायसिंघानी, शंकर टिलवानी, वासुदेव गिदवानी, मुकेश आहूजा, पुरुषोत्तम जगवानी, मोहन कोटवानी, गिरीश लालवानी, गोविंदराम कोडवानी, एम टी वाधवानी, डॉ भरत छबलानी, मोटूमल प्रेमचंदानी, भेरूमल शिवनानी, द्वारा इन बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन भारती दरवानी ने किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सिंधी संस्कृति से जोड़ना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ