अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री चित्रागुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान जयपुर की पहल महिला और उद्धिमता विकास में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं कार्यस्थ समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री चित्रागुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान के अजमेर प्रभारी चन्द्र प्रकाश माथुर ने बताया कि संस्थान के संरक्षक ललित सक्सैना, प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर नेहवारिया, वार्ड संख्या 76 के पाषर्द अतिश माथुर एवं चित्रांश वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नारायण प्रसाद माथुर के द्वारा कायस्थ समाज की दो जरूरतमंद महिलाओं को कायस्थ सभा भवन सिविल लाईन्स में सिलाई मशाीन वितरित की गई। श्री चित्रागुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान जयपुर का वर्ष 2024 में 121 सिलाई मशीनो का वितरण का लक्ष्य समाज के भामाशाहों के सहयोग से निर्धारित किया गया है। लक्ष्य में प्राथमिकता के तौर पर कायस्थ समाज की महिलाओ का वरियता पर रख जायेगा तत्पश्चात अन्य समाज की महिलाओं को भी लाभान्वित किया जाएगा। संस्थान की सभी महिलाओं को 15 दिन का सिलाई प्रशिक्षण नलिनी फाउण्डेशन, जयपुर द्वारा निःशुल्क दिया जाएगा।
सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में मंच संचालन गिरिराज किशोर माथुर ने किया एवं अनिल नाग, अशोक माथुर, आदित्य माथुर, राकेश राजोरिया, महेन्द्र स्वरूप माथुर (गांधी), रतन माथुर, मोहित माथुर, ऋषि माथुर, सुश्री कमलेश माथुर, सुश्री कुसुम माथुर इत्यादि ने बढ़-चढ़ का अपनी भागीदारी निभाई।
0 टिप्पणियाँ