Ticker

6/recent/ticker-posts

सतत विकास लक्ष्य की बैठक आयोजित

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में मंगलवार को सतत् विकास लक्ष्य की बैठक आयोजित की गई।

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में मंगलवार को सतत् विकास लक्ष्य की बैठक आयोजित की गई।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक रामकुमार राव ने बताया कि सतत विकास लक्ष्य के बारे में विभाग वार चर्चा कर विभिन्न विभागों को जिला सूचकांक फ्रेमवर्क की सूचनाऎं समय पर भिजवाने के लिए एडीएम ज्योति ककवानी द्वारा कहा गया। इससे जिला संकेताक 2024 तैयार किया जाकर राज्य स्तर पर भिजवाया जा सकेगा। सतत विकास लक्ष्यों के संबंध में जिले का रेंकिग कार्य किया जाएगा। इस के लिए विशेष विशेषज्ञ यज्ञेशमिश्रा सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से नवीनतम जारी राजस्थान एसडीजी इंडेक्स पर विस्तृत चर्चा की गई। सतत विकास लक्ष्यों पर विवरण देते हुए लक्ष्यों के क्रियान्वयन की कार्य प्रणाली पर जिसमें मुख्यतः गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, समान लैंगिता, जलवायु विस्तृत प्रकाश डाला गया। अजमेर जिले की राज्य स्तर पर वर्षवार रैकिंग पर चर्चा की। भविष्य में किये जाने वाली कार्य विवरण की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिले की रैंकिग सुधार के लिए निरन्तर सतत प्रयास हेतु प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ