किसी भी शिखर पर पहुंचने के लिए दृढ़ निश्चय एवं अनुशासन जरूरी - राठौड़
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत्ति अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को शीर्ष पर पहुंचने के लिए मन में दृढ़ निश्चय और अनुशासित होना जरूरी है।
कुंदन नगर स्थित राजपूत हॉस्टल में संचालित हिलव्यू स्कूल आफ टेनिस अकादमी परिसर में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान जिला स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राठौड़ ने युवा पीढ़ी का आह्वान करते हुए कहा कि मोबाइल का बढ़ता प्रचलन हमारी संस्कृति के लिए खतरा बन रहा हैैै।
उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक निपुण एवं प्रख्यात तीरंदाज थे अपनी इसी कला से उन्होंने इतिहास रच दिया था। प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करें। आगामी वर्षों में इस प्रतियोगिता को व्यापकता प्रदान करने हेतु पूरे प्रयास किए जाएंगे।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारे राष्ट्र नायकों की जीवनी जन-जन तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही ऐसे विश्वविद्यालय की स्थापना के प्रयास किए जाएंगे जहां खेलों को प्राथमिकता के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखी जा सके।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव राहुल सिंह चौहान ने बताया कि चार दिवसीय स्पर्धा के अंतर्गत सब जूनियर से लेकर विभिन्न वर्गों में एकल एवं डबल्स मुकाबले आयोजित किए जाएंगे ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश सैनी,अपर पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा, प्रमुख उद्योगपति राजेश गोयल आयोजन समिति की सदस्य रेखा गोयल उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया ने किया। प्रतियोगिता के सभी मुकाबला प्रातः एवं सांय कालीन सत्र में खेले जाएंगे।सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पृथ्वीराज स्मारक पर 2 जून को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। यह समारोह 2 जून को शाम 6 बजे प्रारंभ होगा।
0 टिप्पणियाँ