अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पृथ्वीराज फाउंडेशन अजमेर की ओर से आयोजित रूपेश डूडी मेमोरियल परिपक्व राष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए।
फाउंडेशन के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि राजस्थान थ्रू माय लेंस थीम पर प्रथम स्थान पर इंदौर के चेतन सोनी, चंबा हिमाचल प्रदेश के अमित वकील द्वितीय, प्रयागराज के अभिषेक रंजन तृतीय रहे वही स्पेशल मेंशन पुरस्कार हेतु मोहनलाल पटेल अहमदाबाद, जय शर्मा उदयपुर व देवेंद्र कुमार श्रीमाली उदयपुर रहे।
अजमेर के स्थानीय फोटोग्राफर्स की श्रेणी शेड्स ऑफ अजमेर में प्रथम आयुषी प्रजापति, तन्मय शर्मा द्वितीय, समर्थ सिंह तृतीय रहे और स्पेशल मेंशन पुरस्कार हेतु हिमांशु शर्मा, रणवीर सिंह, अताशी कश्यप विजेता रहे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने बताया कि दो कैटेगरी में आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत राष्ट्रीय श्रेणी में विषय राजस्थान थ्रू माय लेंस के अंतर्गत राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, से 50 प्रतिभागियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई वहीं द्वितीय श्रेणी शेड्स ऑफ़ अजमेर में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता संयोजक नदीम खान ने बताया कि प्रथम लेवल पर फोटोस की स्क्रीनिंग कर निर्णय हेतु फोटो चयनित किए गए। इस प्रतियोगिता के निर्णायक पैनल में देश के ख्यातनाम फोटोग्राफर उमेश गोगना (जयपुर) तथा ताराचंद गवारिया (उदयपुर) ने प्रतियोगिता के इस विषय पर देशभर के 220 फोटोज में से सर्वश्रेष्ठ फोटोज का चयन किया है।
तस्वीरों में नजर आया राजस्थान का खूबसूरत रंग और अजमेर का सुंदर स्वरूप
देशभर से प्राप्त तस्वीरों में राजस्थान थ्रू माय लेंस में राजस्थान की जीवन शैली, मेले उत्सव महल इमारतें व प्राकृतिक सौंदर्य नजर आया वही द्वितीय श्रेणी शेड्स ऑफ़ अजमेर में आनासागर झील, उर्स व पुष्कर मेला, पर्यटन स्थल, जीवन शैली, उत्सव आदि सुंदर स्वरूप देखने को मिले।
0 टिप्पणियाँ