Ticker

6/recent/ticker-posts

शोर्य की चार्टर नाइट 2 को, अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी भी होगी

शोर्य की चार्टर नाइट 2 को, अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी भी होगी

शोर्य की चार्टर नाइट 2 को, अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी भी होगी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर शोर्य की चार्टर नाइट एवं अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी रविवार को सांय 7 बजे से वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के स्थापना दिवस को चार्टर नाइट के रूप मनाया जाता हैं । इस अवसर पर चार्टर सदस्यो का सम्मान किया जाएगा । साथ ही केक काटा जाएगा । क्लब सचिव लायन विनिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, मुख्य व्यक्ता उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग होंगे । पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी एवं लायन सतीश बंसल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे । क्लब कोषाध्यक्ष लायन मंजूबाला गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में सभी क्लबस के पदाधिकारी एवं केबिनेट मेंबर भाग लेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन अंशु बंसल के अनुसार समारोह में मुख्यातिथियो के कर कमलों से क्लब सदस्यो द्वारा विभिन्न सेवा कार्य भी सम्पन्न कराए जाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ