Ticker

6/recent/ticker-posts

निरंकारी भक्तों ने रक्तदान जागरुकता के लिए निकाली वाहन रैली, रक्तदान शिविर आज

निरंकारी भक्तों ने रक्तदान जागरुकता के लिए निकाली वाहन रैली, रक्तदान शिविर आज

विशाल रक्तदान शिविर रविवार को आशागंज स्थित निरंकारी भवन में सुबह 9 बजे से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सतगुरु माता सुदीक्षा के पावर आर्शीवाद से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 मई रविवार के दिन आशागंज निरंकारी भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इससे पूर्व रक्तदान शिविर के प्रचार प्रसार व रक्तदान जागरुकता के लिए निरंकारी मिशन द्वारा शनिवार शाम को अजमेर शहर के विभिन्न मुख्यमार्गों से दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों पर निरंकारी भक्त विशाला वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के द्वारा  हरी झण्डी दिखा कर लिंक रोड पुरानी आनासागर चौपाटी से किया गया। निरंकारी मिशन अजमेर के जोनल इंचार्ज संत धमनदास निरंकारी ने देवनानी का अभिवादन किया तथा सुभाष टहिलयानी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। 


वाहन रैली लिंक रोड आनासागर पुरानी चौपाटी से रवाना होकर ममता मिष्ठान भण्डार वैशाली नगर, रिको कार्यालय वैशाली नगर, माधव नगर चौरसियावास रोड, जनता कोलोनी, शांतिपुरा रोड, लिंक रोड, जवाहर रंगमंच, बजरंगगढ चौराहा, जेएलएन अस्पताल, अग्रसैन चौराहा, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, सेन्ट्लगर्ल्स स्कूल, चूडी बाजार, नगर निगम, गांधीभवन चौराहा, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लाक टावर थाना, पडाव, संत कंवरराम धर्माशाला, केसरगंज गोल चक्कर, पद्मा डेयरी, ऊसरी गेट, निरंकारी सत्संग भवन आशा गंज से होते हुए झूलेलाल मन्दिर, कल्पना स्कूल अजयनगर से होते हुए पार्वती उद्यान अजयनगर पर समाप्त हुई। रैली के समापन स्थल पर जलपान की व्यवस्था की गई थी ।

इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि रक्तदन न केवल महादान है अपितु एक प्रकार से जीवनदान है हर स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए यही मानव धर्म है । इसी जन-पुनीत कर्म के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य को लेकर इस रैली में सैकडों की संख्या में निरंकारी भक्त अपने अपने दोपहिया, चारपहिया वाहनों पर रक्तदान के प्रति जागरुकता हेतु संदेश पट्ट एवं फ्लेक्स के साथ शामिल हुए तथा रैली के माध्यम से अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान जागरुकता के लिए प्रचार किया गया जिससे रविवार 19 मई को आशागंज स्थित निरंकारी भवन परिसर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान हो सकें। इस शिविर में एकत्रित रक्त से अनेक मरीजों की जान बचाई जा सके।

निरंकारी प्रवक्ता नानक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष निरंकारी मिशन के तहत विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें संग्रहित रक्त से अनेक मरीजों की जान बचायी जा सकती है। आज रविवार 19 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आशागंज अजमेर स्थित निरंकारी भवन में आयोजित होने वाले इस शिविर में संग्रहित रक्त जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय अजमेर के जोनल ब्लड बैंक में जमा करवाया जायेगा जिसका शुभारम्भ भी प्रो. वासुदेव देवनानी के करकमलों से किया जायेगा। रक्तदान शिविर में एकत्रित रक्त से जरुरतमंद मरीजों की जान बचायी जा सकेगी। सभी स्वेच्छिक रक्तदाताओं से इस महान पुण्य कार्य में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक रक्तदान किये जाने की अपील की है। रैली को सफल बनाने के लिए श्री विजय तोलानी व अन्य निरंकारी भक्तों का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ