Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीमती रेखा लालवानी का स्वर्गवास

श्रीमती रेखा लालवानी का स्वर्गवास

उठावना / पगड़ियूँ

अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि मेरी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा लालवानी का स्वर्गवास दिनांक 03/05/2024 को हो गया है, जिनका उठवाना (पगड़ियूं) दिनांक 05/05/2024 रविवार को सायं 5:30 से 6:00 बजे तक प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर में रखी गई है । 

नोट : महिलाओं की बैठक साथ में रखी गयी  है । 

शोकाकुल :- कुंदन दास (पति), तुलसी, दिलीप(पुत्र), नारायणदास, महादेवमल, मिर्चुमल (जेठ), सुरेश, काली (देवर), कमल, कुमार, धर्मेंद्र, पंकज, ईश्वर, हरीश, प्रदीप, दोलत, चंद्रप्रकाश (भतीजे), निमेश, यश, दिवेश, जतिन, गौरव, मीत, प्रेम, विगनेश, युवराज, भावेश (पोत्र), गरिमा, राजकुमार भागवानी (पुत्री,दामाद) एवं समस्त लालवानी परिवार ।


फर्म :- डी.के एम्पोरियम, होटल गोल्डन लीफ़ धानमंडी, डिप्स एंड डंबल्स जिम बी.के. कॉल, होटल शहंशाह दरगाह बाज़ार, बेल बॉटम,गंज, ऑफिस गंज, दरबार कलेक्शन मदर गेट, हर्षिता फ़ैशन घसेटी बाज़ार

मो . 9828449135, 9929642030

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ