अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जल जीवन मिशन के जिले में कार्यों की समीक्षा जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सोमवार को की गई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया।
जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यो का निर्धारित मानकों के अनुसार सेच्युरेशेन कर उसे पोर्टल पर अपलोड करें। साथ ही जीयो टेगिंग फोटो भी अपलोड़ की जाए। जल जीवन मिशन के कार्यो के लिए पाईप लाईन के पाईपों की गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए। साथ ही पर्याप्त गहराई तक पाईप दबे हों। कार्य के पश्चात खुदी हुई सड़क की मरम्मत गुणवत्तायुक्त एवं मजबूत होनी चाहिए। सभी सड़कें 25 जून तक मरम्मत कर दें।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के शेष कार्यो को केटेगेराईज करें। 70 से 99 प्रतिशत के कार्यों को शत प्रतिशत की श्रेणी में लाने के लिए विशेष ध्यान देंे। एक ही राजस्व ग्राम के कारण सेच्युरेशन होने से वंचित ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता से सेच्युरेशन करें। सेच्युरेशन कार्य की रिपोर्टिंग ऑनलाईन करें। साथ ही रिपोर्टेड कार्यो का प्रमाणीकरण करने की गति बढ़ाए। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सा संस्थानों एवं ग्राम पंचायत भवनों को दिए गए जल सम्बन्धों को विभाग स्तर पर सत्यापित किया जाए। प्रति ग्राम पंचायत दो-दो नल जल मित्र के प्रस्ताव की दिशा में कार्य किया जाए।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक तारामती वैष्णव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना के अधीक्षण अभियंता सतीश जैन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामलाल चौधरी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ