Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी भाषा, शिक्षा के विकास पर गहन मंथन

सिन्धी भाषा, शिक्षा के विकास पर गहन मंथन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान) ।
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की अहम बैठक परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन मंघनानी की अध्यक्षता मे दिल्ली मे संपन्न हुई । जोधपुर से मीटिंग मे भाग लेते हुए परिषद सदस्य अशोक मूलचंदानी ने जानकारी देते बताया कि बैठक मे परिषद की जुदा जुदा योजनाओ, सिंधी शिक्षा, साहित्य , संस्कृति के दायरे को और अधिक विस्तार करने पर गहन मंथन किया गया । सिंधी संस्थाओं, पंचायतों, लेखकों, अध्यापकों को  और अधिक जोड़ने पर बाल दिया गया । इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का स्वागत अभिनंदन किया गया । डायरेक्टर फ्रोफेसर रवि टेकचंदानी विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी।

सिन्धी भाषा, शिक्षा के विकास पर गहन मंथन

इस अवसर पर इंदौर के मनीष देवनानी, कोल्हापुर से भगतराम  छाबड़ा, जोधपुर से अशोक मूलचंदानी, अहमदाबाद से सी ए तुलसीराम टेकवानी, मुंबई से राम जवहरानी , नागपुर से डाक्टर वंदना खुशलानी, अहमदाबाद से डाक्टर कन्हैयालाल खटवानी आदि ने महत्व पूर्ण सुझाव दिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ