Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय संस्कृति वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है : स्वामी चिदानन्द

भारतीय संस्कृति वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है : स्वामी चिदानन्द

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वामी चिदानंद महाराज ने कहा कि कोई भी आयोजन हो, भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत हो । आने वाली पीढ़ी भी इससे प्रेरणा लेकर पारिवारिक कार्यक्रम को इस तरह करे कि उनमें भारतीय संस्कृति की झलक समाहित हो । क्योंकि भारतीय संस्कृति वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है । स्वामीजी कुचामन विकास समिति की हैदराबाद इकाई के संरक्षक सीताराम मौर एवं सरला मौर की पचासवीं वर्षगाँठ का दो दिवसीय आयोजन ऋषिकेश में गंगा आरती, गंगा तट पर यज्ञ, चुनड़ी मनोरथ, सामूहिक गंगा स्नान के दौरान कहे । इस अवसर पर संतों एवं वेद विद्या अध्ययन रत छात्र उपस्थित थे । 

भारतीय संस्कृति वैज्ञानिकता से परिपूर्ण है : स्वामी चिदानन्द

गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति की जिलाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर स्वामी चिदानन्द महाराज एवं त्रिपुरा के राज्यपाल एन इन्द्रसेन रेड्डी ने मौर दम्पति का परमार्थ निकेतन में आयोजित कार्यक्रमों के पश्चात अभिनन्दन कर आशीर्वाद दिया । और इस तरह के संस्कार के कार्यक्रमों की सराहना की तथा प्रेरणास्पद बताया । उपस्थित युवा संतति को इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा की सीख लेने का आह्वान किया । कुचामन विकास समिति की और से उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर मंत्री, शोभा मंत्री एवं समिति के संस्थापक महासचिव सुरेश शर्मा, आशा शर्मा ने सरला देवी सीताराम मौर का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया एवं गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित विशेषांक सत्कथा अंक एवं गौ सेवा अंक भेंट कर अभिनन्दन किया । इसके साथ ही महाराज एवं महामहिम राज्यपाल का अभिनन्दन कर गौ सेवा अंक राज्यपाल को भेंट किया मौर परिवार की ओर से राज्यपाल की धर्मपत्नी एवं महिलाओं को चुनड़ी मनोरथ की साड़ी भेंट कर अभिनन्दन किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ