Ticker

6/recent/ticker-posts

हरिद्वार में अज्ञात अस्थियों का किया विसर्जन

हरिद्वार में अज्ञात अस्थियों का किया विसर्जन

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी व सिंधु सेवा केन्द्र द्वारा हरिद्वार में अज्ञात अस्थियां वैसाखी अमावस्या को विसर्जन किया।

बुधवार को हरिद्वार में पंडित सतीश शर्मा के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान से रमेश जानयानी, गौरव नाथ द्वारा अस्थ विसर्जन सेवा की गई।  पंडित सतीश शर्मा ने कहा कि बैसाखी अमावस्या को पिंडदान, तर्पण, अस्थियां प्रवाहित करने से अकाल मृत्यु वालों को मोक्ष मिलता है, वैसे तो हर अमावस का महत्व होता है लेकिन वैशाखी अमावस का बड़ा महत्व है, महेश खेतानी ने बताया की यह सेवा दीपक-पीतांबर होतचंदानी, हीरू किशोर कलवानी, अनु-भरत आवतानी के परिवारों ने अपने पूर्वजों की याद में   राधिका-हासानंद होतचंदानी, भगवान कलवानी, लीला-भगवान दास आवतानी की स्मृति पिछले कई वर्षों से जारी है लक्ष्मण खेतानी और राम तोलानी ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ