बोहरा अध्यक्ष, गुप्ता सचिव, विनय कोषाध्यक्ष मनोनित
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की लायनेस्टिक ईयर 2024- 25 की नई कार्यकारिणी की घोषणा नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लायन रमेश लखोटिया द्वारा की गई।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि नोमिनेशन कमेटी ने आगामी वर्ष के लिए कार्यकारिणी का चयन कर अपनी रिपोर्ट क्लब अध्यक्ष को वैशालीनगर स्थित क्रेजी टेल रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में सौंपी। सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से स्वीकार कर अनुमोदित किया। नई कार्यकारिणी इस प्रकार हैं। अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा, सचिव- लायन मोहन गुप्ता, कोषाध्यक्ष- लायन विनय गुप्ता, प्रथम उपाध्यक्ष लायन हनुमान गर्ग, द्वितीय उपाध्यक्ष- लायन सुनील शर्मा, सह सचिव - लायन शशि गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन पारस ललवाणी, एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर - लायन त्रिलोक गोयल, क्लब मेंबरशिप लायन गजेंद्र पंचोली, क्लब सर्विस चेयरमैन - लायन आभा गांधी, क्लब मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन- लायन रमेश लखोटिया, निदेशक एक वर्ष - लायन सुरेंद्र जैन, लायन सीमा शर्मा, लायन नरेश ऐरन, दो वर्ष - लायन नीरज दोसी, लायन मधु लखोटिया, लायन शशि गोयल
0 टिप्पणियाँ