Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉयन पुरुषोत्तम आसवानी की प्रेरणा से नेत्रदान कार्य संपन्न

लॉयन पुरुषोत्तम आसवानी की प्रेरणा से नेत्रदान कार्य संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
लायंस क्लब अजमेर के द्वारा वैशालीनगर निवासी मोहन आसवानी की धर्मपत्नी मीरा आसवानी का बुधवार को आकस्मिक निधन होने पर नेत्रदान कराया गया । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पुरषोत्तम आसवानी की प्रेरणा से उक्त नेत्रदान कार्य संपन्न करवाया गया ।  इससे दो लोगो को आंखों की रोशनी मिलेगी । इस पुनीत कार्य के लिए क्लब के सभी लॉयन साथियों ने  लॉयन पुरुषोत्तम असवानी  एवं उनके छोटे भ्राता मोहन आसवानी का आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ