अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर के द्वारा वैशालीनगर निवासी मोहन आसवानी की धर्मपत्नी मीरा आसवानी का बुधवार को आकस्मिक निधन होने पर नेत्रदान कराया गया ।
एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पुरषोत्तम आसवानी की प्रेरणा से उक्त नेत्रदान कार्य संपन्न करवाया गया । इससे दो लोगो को आंखों की रोशनी मिलेगी । इस पुनीत कार्य के लिए क्लब के सभी लॉयन साथियों ने लॉयन पुरुषोत्तम असवानी एवं उनके छोटे भ्राता मोहन आसवानी का आभार प्रकट किया ।
0 टिप्पणियाँ