अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले में वर्तमान में गर्मी एवं लू का प्रकोप बढा है। आगामी दिनों में अत्यधिक गर्मी एवं लू के बढते प्रकोप की सम्भावना के मद्देनजर एवं बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए अजमेर जिले में सचालित समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों (सीबीएसई सहित) में गुरूवार 9 मई से कक्षा 12 तक की समस्त कक्षाएं दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होगी। सभी विद्यालयों में ग्रीष्मवकाश शिविरा पंचांग के अनुसार 17 मई से यथावत रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ