Ticker

6/recent/ticker-posts

सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रंग भरो प्रतियोगिता में बच्चों में उत्साह

सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रंग भरो प्रतियोगिता में बच्चों में उत्साह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति द्वारा 858 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में विद्यालयी स्तर पर चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता 06 मई से 13 मई 2024 तक 50 विद्यालयों मंे दो वर्गो में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय अपने स्तर पर ही इस रंग भरो चित्र प्रतियोगिता में दोनो वर्गों में भाग लिया। विद्यालयी बच्चों में अति उत्साह देखा गया। चित्रों को विद्यालयों द्वारा बुधवार 15 मई 2024 को दोपहर 1 बजे से 4 बजे के मध्य तक गणगौर फूड्स, पिज्जा पांइट, स्वामी काम्पलेक्स के पास, अजमेर पर जमा कराया जा सकता है। समिति द्वारा सभी विद्यालयों के रंग भरो प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व सभी विद्यालयों के परिणामों में से शहर स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्तर पर आने वाले प्रतिभागी व विजेताओं को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार 2 जून 2024 रविवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।

सभी कार्यक्रमों में अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पर्यटन विभाग, भारतीय इतिहास संकलन समिति, पृथ्वीराज चौहान ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक शोध केन्द्र म.द.स. विश्वविद्यालय, भारत विकास परिषद मुख्य व समारोह समिति का सहयोग रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ