Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कलर कोड के हिसाब से संचालित होंगी ई-रिक्शा, जाम की समस्या से काफी हद तक मिलेगी राहत

अजमेर : कलर कोड के हिसाब से संचालित होंगी ई-रिक्शा, जाम की समस्या से काफी हद तक मिलेगी राहत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ई-रिक्शा संचालन को लेकर शहर में 5 पॉइंट के लिए नंबर व कलर तय किए गए हैं। ई-रिक्शाओं का रूट तय होने से जाम की समस्या भी काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है। नई व्यवस्था के तहत ई-रिक्शा अगले सप्ताह से अब रूट, नंबर और कलर वाइज तय एरिया में संचालित होंगे।

यातायात निरीक्षक भीखाराम काला ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ये नई व्यवस्था का प्लान बनाया गया है ताकि वाहन चालकों व राहगीरों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े। अगले सप्ताह से लागू की जाने वाली नई व्यवस्था के लिए ई-रिक्शा को कलर व सीरियल नंबर ट्रैफिक पुलिस ही जारी करेगी। उन्होंने बताया की शहर की सड़कों पर सरपट बेलगाम दौड़ रहे ई-रिक्शा की वजह से बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नया प्लान बनाया गया है। ई-रिक्शा की नई व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस चालकों से मीटिंग कर सबकुछ फाइनल कर चुकी है।

कलर कोड के अनुसार इन रूटों पर चलेंगे ई-रिक्शा

दरगाह-बारादरी में चलने वाली ई-रिक्शा को ग्रीन कलर और सीरियल नंबर एक, बस स्टैंड से चलने वाले ई-रिक्शा को रेड कलर और सीरियल नंबर दो अलॉट, रेलवे स्टेशन से चलने वाले ई-रिक्शा को यलो कलर और सीरियल नंबर 3, डिग्गी चौक से चलने वाले ई-रिक्शा को ऑरेंज और सीरियल नंबर चार और सेवन वंडर्स से चलने वाली ई-रिक्शा को ब्ल्यू और सीरियल नंबर पांच अलॉट किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ