अजमेर (अजमेर मुस्कान)। धानमंडी देहली गेट पर ई-रिक्शा, सड़क पर दुकान लगाने वालों और ठेले वाले दरगाह क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों बिगाड़े हुए हैंं, स्थिति यह है कि बाजार में ट्रैफिक पुलिस तैनात होने के बावजूद ई-रिक्शा ड्राइवर सवारी देखते ही कही भी गाड़ी रोक देते हैं। यह नजारा यातायात पुलिस भी मूक दर्शक बनकर देखती रहती है। इसके अलावा ई-रिक्शा चालक का बाजार में जहां मन हुआ, वहां ई-रिक्शा खड़े करके बातचीत में लग जाते हैं। इस कारण से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है।
देहली गेट से धानमंडी के बीच दुकानों के सामने इन दिनों ई-रिक्शा चालक सवारी बैठाने के चक्कर में कहीं पर भी खड़े हो जाते हैं। ट्रैफिक के नियम का कोई पालन नहीं करता। हर मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहन का आना जाना रहता है। ऐसे में जैसे ही ई-रिक्शा खड़ा होता है तो वहां पर तत्काल ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
जिम्मेदार कार्रवाई करें तो होगा नियमों का पालन
धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के व्यापारियों का कहना है कि यातायात के नियमों का पालन यदि ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के ई-रिक्शा चालकों को कराया जाए, तो शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सकती है। पैदल चल रहे राहगीरों को आवाज लगाते हुए बीच सड़क ही ई-रिक्शा चालक अपने वाहन खड़ा कर देते है, जिससे दिन में कई बार जाम के हालात बनते हैं। पैदल राहगीर और दुकानदार इस बात को लेकर परेशान रहते हैं।
ट्रैफिक पुलिस उदासीनता
जहां मन किया वहीं अपने ई-रिक्शा खड़ा कर देते हैं। जो काफी देर तक सड़क पर खड़े रहते हैं। वहीं धानमंडी और देहली गेट की सड़कों पर ई रिक्शा खड़े रहते है। इन सब नजारों को ट्रैफिक पुलिस देखती भी रहती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। यातायात पुलिस को यातायात का पालन कराने के लिए ही निर्धारित किया गया है। विभाग की उदासीनता से नियमों का पालन नहीं हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ