Ticker

6/recent/ticker-posts

धानमंडी देहली गेट पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : ट्रैफिक पुलिस के हटते ही नो-पार्किंग में खड़े हुए वाहन

धानमंडी देहली गेट पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : ट्रैफिक पुलिस के हटते ही नो-पार्किंग में खड़े हुए वाहन

धानमंडी देहली गेट पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : ट्रैफिक पुलिस के हटते ही नो-पार्किंग में खड़े हुए वाहन

ई रिक्शा चालकों ने देहली गेट चौक को बनाया अवैध स्टैंड, कोढ़ में खाज का काम कर रहे सड़क पर दुकान लगाने वाले आवागमन में परेशानी

धानमंडी देहली गेट पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : ट्रैफिक पुलिस के हटते ही नो-पार्किंग में खड़े हुए वाहन
 ट्रैफिक पुलिस के हटते ही नो-पार्किंग में खड़े हुए वाहन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के निर्देश पर यातायात निरीक्षक भीखाराम काला के नेतृत्व में यातायात शाखा की टीम द्वारा मंगलवार को धानमंडी देहली गेट व्यापारिक संघ के पदाधिकारियों के सहयोग से धानमंडी से देहली गेट तक भ्रमण कर बाजारों में नो पर्किग क्षेत्र मे खड़े वाहनो के विरूद्ध कार्रवाई की। 

कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप


सड़कों पर नो पार्किंग में खड़े ई-रिक्शा के चालान होने की कार्रवाई के बाद चालकों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई होते देख कई ई रिक्शा चालक अपनी ई-रिक्शा लेकर भाग खड़े हुए, पर ट्रैफिक पुलिस के जाते ही ई रिक्शा चालक देहली गेट चौक जहां देहली गेट पुलिस चौकी भी है और अभय कमांडर सेंटर के सीसीटीवी कैमरा भी लगे हुए हैं, वहीं अवैध स्टैंड बनकर खड़े हो गए और सड़क पर दुकान लगाने वालों ने भी अपनी-अपनी दुकान वापस लगा ली। जिस कारण फिर जाम लगने लगा।

https://youtu.be/Vi4DxcweqeU?si=QQV6VoPThAG9IWBr

ई रिक्शा चालकों ने देहली गेट चौक को बनाया अवैध स्टैंड, कोढ़ में खाज का काम कर रहे सड़क पर दुकान लगाने वाले आवागमन में परेशानी

विश्व विख्यात ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जाने वाले देहली गेट धानमंडी में ट्रैफिक समस्या सबसे विकराल ले चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि ट्रैफिक समस्या का हल करने के केवल दावे होते है और सच्चाई यह है कि समस्या की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता। ऑटो और ई-रिक्शा चालक पैसेंजर को बैठाने के लिए देहली गेट पुलिस चौकी व मुख्य सड़क पर कतारबद्ध अवैध रूप से खड़े रहते हैं, और कोढ़ में खाज का काम कर रहे सड़क पर दुकान लगाने वाले जिससे सड़क अनावश्यक रूप से जाम हो जाता है और आवागमन में अन्य लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।  चालकों द्वारा सड़क अतिक्रमण से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसमें नाबालिग भी धड़ल्ले से टेंपो इ-रिक्शा व अन्य यात्री वाहन चलाते नजर आते हैं। वहीं अवैध रूप से सड़क के बीचों बीच और दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर यात्रियों को बैठाने उतारने से रोके टोके जाने पर वाहन चालक दुकानदार से ही भिड़ जाते हैं। दुकानदारों ने बताया जिम्मेदार प्रशासन के उदासीनता के वजह से वाहन चालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ