Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर डॉ. दीक्षित ने देखी वैशाली नगर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था

जिला कलेक्टर डॉ. दीक्षित ने देखी वैशाली नगर क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सोमवार को अजमेर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था का अवलोकन किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता भुवनेश्वर अग्निहोत्री ने बताया कि गर्मी के मौसम में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सोमवार को वैशाली नगर क्षेत्र में विभागीय अभियंताओं के साथ जलापूर्ति चेक की। घरों में पानी का प्रेशर और क्लोरीन की मात्रा संतोषजनक पाई गई। जिला कलेक्टर ने प्रेशर में सुधार और अंतिम उपभोक्ता तक सही मात्रा और प्रेशर से जलापूर्ति के निर्देश दिए। सहायक अभियंता विकास शेखू एवं कनिष्ठ अभियंता दीपिका कुमारी के दल ने विभिन्न स्थानों पर प्रेशर की जांच की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ