Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कानाखेड़ी में की रात्रि चौपाल

जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कानाखेड़ी में की रात्रि चौपाल

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्रीनगर पंचायत समिति की कानाखेड़ी ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत परिसर में जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। रात्रि चौपाल के पश्चात जिला कलेक्टर द्वारा क्षेत्र में ही रात्रि गुजरी गई। 

नसीराबाद के उपखंड अधिकारी देवी लाल यादव ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा श्रीनगर पंचायत समिति की कानाखेड़ी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 

उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा गर्मी के कारण झूलते तारों को दुरुस्त किया जाएगा। इन झूलते तारों की लोकेशन के बारे में ग्रामीण भी अधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं। विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर साझा किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानाखेड़ी से गुजरने वाली विद्युत लाइन के स्थानांतरण का कार्य एक सप्ताह में आरंभ किया जाएगा। कानाखेड़ी में पेयजल सप्लाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीण बस सेवा कुछ ही दिनों में आरंभ की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि श्रीनगर के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. अभिषेक बारोलिया के स्थान पर अन्य प्रभारी अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश प्रदान किए गए। कालेड़ी - बीर चौराहे की सड़क के पेचवर्क का कार्य मानसून से पहले किया जाएगा। रामपुरा तक की नॉनपेचेबल सड़क का डामरीकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया। वक्फ बोर्ड के लिए आवंटित भूमि का आवंटन निरस्त करने के लिए प्रस्ताव बनाए जाएंगे। 

इस अवसर पर तहसीलदार महेश शेषमा, विकास अधिकारी महेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ