अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। किशनगढ़ क्षेत्र में उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। उपखण्ड अधिकारी अर्चना चौधरी ने कार्यालय द्वारा किए गए कार्यो से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त सिवरेज कार्य का भी निरीक्षण किया गया। सिवरेज लाईन पर्याप्त गहराई में डालने के निर्देश दिए। कार्य की गति बढ़ाने के लिए कहा। मानसून से पूर्व सिवरेज लाईन का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। सिवरेज लाईन की सामग्री निर्धारित मानकों के अनुसार हो। स्थानीय निकाय तथा प्रशासन द्वारा कार्य की लगातार मोनिटरिंग की जाए। इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार एवं नगर परिषद के आयुक्त मुकेश कुमार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ