अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 का दो दिवसीय काउंसिल मीटिंग एवम् बहुप्रांतीय अधिवेशन इंद्रमणि 25-26 मई को इंदौर स्थित होटल द एक्सोटिका में मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रोशनलाल सेठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांत 3233 जी 1 के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रांत 3233 ई 2 के उपप्रांतपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग को मुख्य अतिथि लायन्स क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर लायन डॉ वी के लाडिया, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी ने सम्मानित किया । मल्टीपल काउंसिल सेकेट्री लायन दिलीप तोषनीवाल ने बताया कि अधिवेशन में प्रांत 3233 ई 1, 3233ई 2, 3233जी1, 3233जी2, 3233 सी जिनमे राजस्थान, मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ के लायन्स पदाधिकारियो ने भाग लिया । प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, उपप्रांतपाल प्रथम लायन श्यामसुंदर मंत्री, निर्वाचित उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, लायन अनिल नाहर सहित अन्य ने रामकिशोर गर्ग को बधाई दी ।
0 टिप्पणियाँ