Ticker

6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

प्री केबिनेट मीटिंग भी संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का लायनेस्टिक वर्ष 2024-25 के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवम् प्री केबिनेट मीटिंग शिक्षालय निर्वाचित प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अध्यक्षता में उदयपुर स्थित मेवाड़ प्लेस रिजॉर्ट में संपन्न हुई । 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रांत के नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, माइक्रो, केबिनेट मेंबर की स्कूलिंग कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया ।  प्रांतीय सचिव लायन सुभाष रावंका ने बताया कि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया,  लायन जे पी सिंह दिल्ली ने नए प्रतिभागियों को  प्रशिक्षण दिया । साथ ही टीम भावना से कार्य करने के लिए टिप दिए । फोटो सेशन के दौरान सभी ने ग्रुप फोटो कराई । प्री केबिनेट मीटिंग का शुभारंभ लायन पूनम लाडिया ने प्रभु वंदना से किया । पूर्व प्रांतपाल लायन आलोक व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया । पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर ने मिशन 1.50 के बारे में विस्तार से बताया । मुख्य सलाहकार लायन अरविंद शर्मा ने लक्ष्य निर्धारण एवम् प्राप्ति पर अपने विचार रखे । उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने नए सदस्य वृद्धि एवं पुराने सदस्यों को जोड़े रखने पर जोर दिया । प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने लायंस इंटरनेशनल से प्राप्त ग्रांट्स के बारे में बताया एवं कहा कि नए सत्र में ग्रांट्स लेने के लिए अभी से तैयारी करे । उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन ने नेतृत्व क्षमता पर विचार रखे । कार्य योजना की सफलता के लिए एवं मोटिवेशन पर पूर्व प्रांतपाल लायन जेठमल गहलोत एवं लायन आर एन कुनावत ने प्रतिभागियों को विस्तार से बताया । पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने कार्यक्रम की समीक्षा विवेचना की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ