अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के तत्वाधान में मनाए गए झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड के अवसर पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा में शामिल झांकीयों का पुरस्कार वितरण समारोह आज शनिवार को शाम 7:30 बजे दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में रखा गया है।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य में व स्वामी हनुमानराम, स्वरूपदास, ईसरदास, संंत रामप्रकाश,आत्मदास, फतनदास, अर्जुनदास के सानिध्य में शोभायात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ झांकियों के 9 पुरुस्कार व सर्वश्रेष्ठ डांडिया टीमों केे 3 पुरस्कार व उत्कृष्ट झूलेलाल की 3 झांकीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। पारवानी के अनुसार शेष बची झांकियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
झांंकी कमेटी के राजकुमार हरिरामानी हीरानंद कलवानी के अनुसार समाज के जाने-माने उच्च अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रोफेसर, वकील, डॉक्टर, व्यवसाई आदि को झांकियां व डांडिया टीमों के निर्णायक मनोनीत किया गया था उन्हीं के द्वारा देख परख कर झांकी व डांडिया टीमों को अंक प्रदान किए गए। जिसके आधार पर पुरुस्कार योग्य झांकीयों का चयन किया गया है।
पुरस्कार वितरण समिति के संयोजक ताराचंद लालवानी व मनोज पमनानी के अनुसार समाज की धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, व्यवसायिक संस्थाओं के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर भी पुरस्कार की घोषणा की गई है। प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने बताया के इस अवसर पर झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ट्रस्ट की ओर से दिए जाने वाली अनुदान राशि दी जाएगी। भंडारा कमेटी के मनीष पारवानी, दयाल सजवानी ने बताया कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात आम भण्डारे की प्रसादी की व्यवस्था की गई है।
0 टिप्पणियाँ