Ticker

6/recent/ticker-posts

होण्डा कार का केम्पस प्लेसमेंट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 16 को

होण्डा कार का केम्पस प्लेसमेंट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 16 को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में होण्डा कार इण्डिया लिमिटेड टपुकड़ा द्वारा केम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव आयोजित की जाएगी।  संस्थान के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार शर्मा  ने बताया कि 16 मई को सुबह 10 बजे से केम्पस ड्राइव का आयोजन प्रस्तावित है। इस केम्पस प्लेसमेन्ट में वर्ष 2021 से फीटर, ऑटोमोबाईल, एवं मशीनीष्ट व्यवसाय से आईटीआई पास पुरूष अभ्यार्थी भाग ले सकते है। आयु सीमा फ्रेशर अभ्यार्थी के लिए 18 से 23 वर्ष एवं अनुभवी अभ्यार्थी के लिए 19 से 25 वर्ष हैैं। कम्पनी द्वारा अप्रेन्टिशिप के लिए फ्रेशर अभ्यार्थी एवं अनुभवी अभ्यार्थीयों को फिक्सड टर्म एसोसिएट पद पर भर्ती की जाएगी। वेतन लगभग अपे्रन्टिशिप में 12850 रूपए एवं फिक्सड टर्म में 24250 रूपए देय होगा। 

उन्होंने बताया कि सभी भाग लेने वाले अभ्यार्थीयों को अपने साथ पास पोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं अपने मूल दस्तावेज मय फोटो कोपी लेकर उपस्थित होना होगा। कुल रिक्त पद लगभग 150 है। यह केम्पस प्लेसमेन्ट केवल राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ