Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्ण विधि विधान से की जाएगी अस्थि विसर्जन सेवा

पूर्ण विधि विधान से की जाएगी अस्थि विसर्जन सेवा

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी व सिंधु सेवा केन्द्र द्वारा हरिद्वार में अस्थि विसर्जन किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से चल रही अस्थि विसर्जन जो की कोरोना काल में भी जारी रही, ऐसे पुनीत कार्य को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी जोधपुर के विभिन्न स्वर्ग आश्रमों से अस्थियां एकत्रित की गई लक्ष्मण शर्मा रमेश जानयानी गौरव नाथ व सिंधु सेवा केंद्र के सहयोग से बुधवार 8 मई को, हरिद्वार में पंडित सतीश शर्मा के सानिध्य में पूर्ण विधि विधान से अस्थि विसर्जन सेवा की जाएगी।

सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी अध्यक्ष महेश खेतानी ने बताया की यह सेवा दीपक-पीतांबर होतचंदानी हीरू किशोर कलवानी अनु-भरत आवतानी परिवार द्वारा, स्मृति शेष अपने परिजन राधिका-हासानंद होतचंदानी, भगवान कलवानी, लीला-भगवान दास आवतानी की याद में यह सेवा निशुल्क की जाएगी। दुबई निवासी मूल जोधपुर के पीतांबर होतचंदानी ने बताया कि मैं स्वर्गीय भगवान कलवानी के बताए हुए मार्ग पर चलता हूं वह हमेशा कहते थे चाहे एक भी प्राणी की अस्थि हो उसका विसर्जन वक्त से हो जाना चाहिए। प्राणी मोक्ष सबसे बड़ा पुण्य है और यही सोच सब की होनी चाहिए  इस पुनीत कार्य में संरक्षक लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी पुनम मोतियानी चतुरमल शेरवानी अपली तोलानी शंकर तेजवानी का मार्गदर्शन भी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ