Ticker

6/recent/ticker-posts

बढ़ती गर्मी में पक्षियों के पानी के लिए परिंडे वितरित

अक्षय तृतीया पर विशेष पहल

बढ़ती गर्मी में पक्षियों के पानी के लिए परिंडे वितरित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब् अजमेर प्रीमियम के सदस्यों ने आपसी सहयोग से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए शहर वासियों से पक्षियों के लिए पानी के परिंडे भर कर रखने का आवाहन किया है। 

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आज अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर राजा साइकिल चौराहे व रेल उद्यान में 101 परिंडे आमजन को बांटे गए । इसी कड़ी में सेशन कोर्ट परिसर में न्यायेश्वर मंदिर में भी क्लब के साथियों की ओर से 500 परिंडे अधिवक्ताओं,पक्षकारों एवं न्याय कर्मचारियों को वितरित किए गए । साथ ही वचन लिया गया कि प्रतिदिन परिंडो को साफ करके इसमें पक्षियों के लिए पानी भरेंगे। इस अवसर पर चार्टर अध्य्क्ष लायन अजय गोयल, क्लब अध्यक्ष लायन आर पी गुप्ता, सचिव लायन अशोक शर्मा, लायन अनिल उपाध्याय, लायन कमल शर्मा , लायन भागवती देवी गुप्ता, लायन वंदना गोयल, लायन भरत खंडेलवाल, लायन रश्मि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ