Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने अपना घर वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने अपना घर वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा अवेयरनेस मॉड्यूल फोर सीनियर सिटीजन के तहत अपना घर वृद्धाश्रम अजमेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्था में स्टाफ की स्थिति, वृद्धजन को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, वृद्धजन के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान वृद्ध आश्रम में नर्सिंग स्टाफ वर्षा कंवर द्वारा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए पाया गया तथा वृद्ध आश्रम के अन्य दो वृद्धजन द्वारा शेष वृद्धजन की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता करने संबंधी बताया गया। साथ ही अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले अनुदान, आर्थिक सहायता एवं पेंशन आदि के संबंध में जानकारी दी एवं रालसा व नालसा योजनाओं के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में कुल 38 वृद्ध पुरूष उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर संस्था के कार्यालय अधीक्षक करतार सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ