अजमेर (अजमेर मुस्कान)। दरगाह व आस पास के भीड़ वाले क्षेत्रों से मोबाइल चुराने वाले और जेबतराशी करने वाली शातिर गैंग के चार आरोपियों को दरगाह थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल बरामद किए गए है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के अनुसार, दरगाह व आस पास के क्षेत्र में भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर वारदात करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी सहायता का विश्लेषण कर मुखबिरों संदिग्धों जानकारी जुटाई । इनके कब्जे से पन्द्रह मोबाइल बरामद किए। अन्य सदस्यों व मोबाइल फोन बेचने वालों के बारे में पूछताछ की जा रही है। अन्य मोबाइल का भी खुलासा होने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ