Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर देहली गेट चौक : फिर यातायात पुलिस की अचानक कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में खलबली

अजमेर देहली गेट चौक : फिर यातायात पुलिस की अचानक कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में खलबली

देहली गेट पुलिस चौकी के पास बने अवैध स्टैंड पर खड़े ई रिक्शा चालकों के किये चालान


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
धानमंडी देहली गेट दरगाह जाने वाली बाजार में लम्बे अर्से के बाद यातायात पुलिस की उपस्थिति नजर आ रही है। अभी तक यातायात पुलिस कर्मी केवल प्वाइंटों पर इधर-उधर बैठे ही नजर आते हैं। जाम लगने पर कभी-कभार उनकी सीटी सुनाई देती थी लेकिन बुधवार को कुछ अलग नजारा दिखा। यातायात निरीक्षक भीखाराम काला टीम के साथ बाजार में निकले और जगह-जगह नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान कर ई-रिक्शा चालकों को सख्त हिदायत दी। पुलिस टीम ने नो पार्किंग में खड़े कई वाहनों के चालान भी किया। इस दौरान देहली गेट पुलिस चौकी के पास बने अवैध ई रिक्शा स्टैंड जिसे पहले भी यातायात पुलिस द्वारा हटा दिया गया था वहां से फिर खड़े ई रिक्शा चालकों के भी चालान किये । बाजार में यकायक यातायात पुलिस के पहुंचने से ई रिक्शा चालक कुछ समझ ही नहीं पाए। पुलिस टीम ने ई-रिक्शाओं का चालान करना चालू किया तो उन्हें यातायात पुलिस के कार्रवाई करने की बात मालूम हुई।

बता दें कि देहली गेट चौक पर कुछ महीनो से अवैध वाहन स्टैंड संचालित हो रहा था। वाहन चालक फुटपाथ पर वाहन खड़े कर सड़क पर बेहिचक सवारियां भरते थे। इससे पूरे दिन में जाम की स्थिति बनी रहती थी। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई की ओर से अवैध वाहन स्टैंड हटाने के आदेश के बाद हरकत में आए ट्रैफिक पुलिस ने इसे हटवा दिया। इससे सड़कें व चौक खाली दिखाई दिया। व्यापारी और जायरीन आराम से अपने वाहनों से या पैदल सड़क पर निकलते रहे हैं। पुलिस की सख्ती का असर रहा कि सड़क किनारे वाहन खड़े नहीं हुए। एक-एक वाहन सड़क किनारे सवारियां भरकर खिसकते रहे। इससे चौक खाली दिखा। लोग आराम से पैदल या वाहन समेत आते जाते रहे। पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद सड़क पर दुकान लगाने वाले भी कम ही नजर आए। लेकिन बुधवार सुबह से ही देहली गेट चौक पर फिर से ऑटो और ई-रिक्शा चालक पैसेंजर को बैठाने के लिए देहली गेट पुलिस चौकी व मुख्य सड़क पर कतारबद्ध अवैध रूप से खड़े दिखे और सड़क पर दुकान लगाने वाले भी सड़क के बीचों बीच दुकान लगाए हुए थे । देहली गेट चौक अवैध रूप से खड़े ई रिक्शा चालकों और ऑटो चालकों की वजह से बाधित हो रहे यातायात को सुचारू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने देहली गेट से शुरुआत कर धानमंडी चौक, पीर मिठा गली होते हुए फिर देहली गेट पहुंची। टीम यहां बाजार में कार्रवाई करते हुए निकल गई। यातायात निरीक्षक भीखाराम काला ने कहा कि बाजार में नियमित जांच होगी और देहली गेट चौक पर अवैध ई रिक्शा स्टैंड और सड़क पर रखकर सामान बेचने वालों पर कार्रवाई होगी।

इस खबर से जुड़ी बाकी खबरें भी पड़े👇


धानमंडी दिल्ली गेट पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

दरगाह बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले भिड़े, जमकर बरसाए लात घूंसे, वीडियो वायरल


सीएलजी व पुलिस मित्रों की बैठक में धानमंडी देहली पर ई-रिक्शा के कारण बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था पर हुई चर्चा


ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए यातायात उप अधीक्षक से मिला धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ


देहली गेट दरगाह बाजार की तंग गलियों में ट्रैफिक समस्या ने लिया विकराल रूप


धानमंडी, देहली गेट व पीर मिठा गली ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा


ट्रैफिक समस्या : गंज थाना प्रभारी और उप अधीक्षक यातायात को व्यापारि संघ ने सौंपा ज्ञापन


अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?


बड़े विवाद का कारण बन सकती है धानमंडी दिल्ली गेट पर ट्रैफिक समस्या?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ