अजमेर (अजमेर मुस्कान)। स्वामी कृष्णानंद महाराज की प्रेरणा से पूज्य पारब्रह्मा मंदिर ट्रस्ट की ओर से अजयनगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित प्रचण्ड बालाजी मंदिर परिसर में निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया।
शिविर प्रभारी कैलाश सिंह रतनू ने बताया कि इस शिविर में 87 लोगो ने लाभ प्राप्त किया। जिसमे प्रख्यात चिकित्सक डॉ कुलदीप कुमार द्वारा निःशुल्क जांच व परामर्श दी गई। नानक गजवानी ने कहा कि रोगियों को 30 दिन की मुफ्त दवाई भी दी गई ।अब ये निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर हर महीने 26 तारीख को प्रचण्ड बालाजी मंदिर में लगाया जायेगा।
इस शिविर में प्रचण्ड बालाजी समिति अध्यक्ष ज्योति लालवानी, प्रदीप तोलानी, नरेश भोजवानी, नानक गजवानी, शंकर सभनानी, किशोर दादवानी, कन्हैयालाल मनवानी, मनोज झामनानी, मोखराम विश्नोई, अनिता बलानी, निखिल तोलानी, भावना शर्मा व अन्य सेवाधारियों ने सेवाएं दी
0 टिप्पणियाँ