Ticker

6/recent/ticker-posts

अनुपस्थित मतदाताओं के मतदान के लिए दल गठित

अनुपस्थित मतदाताओं के मतदान के लिए दल गठित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जिले के अनुपस्थित मतदाताओं के मतदान के लिए 70 दल गठित किए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार गौतम ने बताया कि निर्वाचन विभाग के द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के अन्तर्गत अनुपस्थित मतदाताओं का मतदान पोस्टल बैलेट द्वारा किया जाना है। अनुपस्थित मतदाताओं की चार श्रेणियां एवीएससी (अनुपस्थित मतदाता वरिष्ठ नागरिक), एवीपीडी (अनुपस्थित मतदाता दिव्यांग श्रेणी) एवं एवीसीओ (अनुपस्थित मतदाता कोविड पॉजिटिव) है। जिले में सभी की संख्या 2596 है। इस प्रकार के मतदाताओं के लिए 70 पोलिंग पार्टियों का गठन किया गया है। इनमें से 59 सामान्य तथा 11 आरक्षित है। अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या किशनगढ़ में 153, पुष्कर में 430, अजमेर उत्तर में 456, अजमेर दक्षिण में 256, नसीराबाद में 313, ब्यावर में 243, मसूदा में 260 तथा केकड़ी में 485 है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के लिए 5, पुष्कर के लिए 12, अजमेर उत्तर के लिए 9, अजमेर दक्षिण के लिए 6, नसीराबाद के 10, ब्यावर के लिए 8, मसूदा के लिए 8 तथा केकड़ी के लिए 12 कुल पोलिंग पार्टियों गठित की गई है। इस दलों के लिए 70 माइक्रो ऑब्जर्वर लगेंगे। सुविधा केन्द्रों पर 20 मतदान दल तैनात रहेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर एवं मतदान दलों के लिए अद्र्व दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण शनिवार 6 अप्रेल को प्रातः 10 बजे से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सभागार में आयोजित होगा। मतदान के लिए रवानगी से पूर्व द्वितीय प्रशिक्षण रविवार 14 अप्रेल को प्रातः 8 बजे से सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर प्रदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ