अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-पटना-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर, साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
1. 09651/09652, उदयपुर-पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09651, उदयपुर-पटना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 26.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.00 बजे पटना पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09652, पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) पटना से गुरूवार को 06.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.20 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
2. 09623/09624, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09623, उदयपुर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 25.06.24 तक (10 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 16.05 बजे रवाना होकर गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09624, कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.04.24 से 27.06.24 तक (10 ट्रिप) कटिहार से गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।
3. 09653/09654, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09653, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.04.24 से 29.06.24 तक (10 ट्रिप) अजमेर से शनिवार को 17.50 बजे रवाना होकर रविवार को 12.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09654, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.04.24 से 30.06.24 तक (10 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से रविवार को 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.50 बजे अजमेर पहुंचेगी।
0 टिप्पणियाँ