Ticker

6/recent/ticker-posts

संत नामदेव मेले का समापन, आकर्षक झांकियां सजी

संत नामदेव मेले का समापन, आकर्षक झांकियां सजी

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
शास्त्री नगर सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्रीनाथ संत नामदेव मंदिर मे आयोजित वार्षिक मेले का समापन देर रात को किया गया।  

लक्ष्मण खेतानी तथा सचिव महेश खेतानी ने बताया कि मंगारम खेतानी काम्प्लेक्स मे शाम को महिलाओं व कलाकारों ने संत की जीवनी पर प्रस्तुति दी तो समूचा पांडाल झूम उठा।  संयोजक भरत आवतानी ने बताया कि रात को आकर्षक झाँकिया सजाई गई। इसमें धार्मिक गीतों पर कानपुर के काकारों ने समा बांध दिया । इसी मे लड्डू गोपाल, राधा कृष्ण, काली माता सहित कई झाँकियों ने प्रभाव शाली मंचन किया।

सिंधी समाज हर आयोजन का समापन ईश्वर के समक्ष प्रार्थना से करते है उसी को आगे बड़ाते हुए संत का आभार जताया। इस अवसर पर महाआरती की गई । दोनो सत्रों मे लंगर प्रसादी की गई।

संत नामदेव मेले का समापन, आकर्षक झांकियां सजी

संत नामदेव मेले का समापन, आकर्षक झांकियां सजी

संत नामदेव मेले का समापन, आकर्षक झांकियां सजी

संत नामदेव मेले का समापन, आकर्षक झांकियां सजी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ