अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भू-अलंकरण दिवस पर मित्तल मॉल पर 15 फुट की विशाल रंगोली बनाकर आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। 26 अप्रैल को राष्ट्रीय हित में शत प्रतिशत मतदान करने रिश्तेदारों पड़ोसियों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रांतीय भू-अलंकरण प्रमुख संजय सेठी, प्रियंका शेट्टी व संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं के संयोजन में वृद्धि आकार की रंगोली मित्तल मॉल पर बना बनाई गई।
0 टिप्पणियाँ