अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अमिट स्याही लगी अंगुली की फोटो डालने पर पुरस्कार प्रतियोगिता की घोषणा सोमवार को की गई। इसमें 60 पुरस्कार रखे गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर देगा वोट डोट इन वेबसाईट पर ऑनलाइन वोटिंग फिंगर समूह फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें मतदान के पश्चात अमिट स्याही लगी अंगुली की समूह फोटो अजमेर देगा वोट डोट इन वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी। प्रतियोगिता में अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, किशनगढ़, पुष्कर, केकड़ी, मसूदा एवं ब्यावर के मतदाता भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को मतदान दिवस 26 अप्रेल को बूथ पर प्रातः 7 बजे मतदान आरम्भ होने के साथ ही अपनी मतदान की समूह फोटो वेबसाईट पर अपलोड करनी होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी 6 वर्गों में अपनी प्रविष्टि आकर्षक फोटो के साथ अपलोड कर सकते हैं। पहली बार मतदान करने वाले नवमतदाता, परिवार, 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन, महिला, दिव्यांगजन तथा 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थी अपने परिवार के साथ समूह फोटो डालकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। दिव्यांग जन का एकल फोटो भी प्रविष्टी के लिए मान्य होगा। प्रत्येक वर्ग के 10 पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय को एक-एक एवं सांत्वना के 7 पुरस्कार दिए जाएंगे। इन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रा, स्मृति चिन्ह एवं आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे। वोटिंग फिंगर समूह प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन 100 अंकों का होगा। इन समूहों में मतदाताओं की संख्या, प्रभावशीलता, प्रस्तुतीकरण, उद्देश्यपूर्ण एवं हैप्पी अवर्स (प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक) के 20-20 अंक सम्मिलित किए गए हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, स्वीप प्रभारी दर्शना शर्मा, एनआईसी के अंकुर गोयल एवं तेजासिंह, डाॅ. राकेश कटारा, वर्तीका शर्मा सहित प्रकोष्ठ के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ