Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा चुनाव : आवश्यक कार्यो की समीक्षा की, वीसी से दिए अधिकारियों के निर्देश

लोकसभा चुनाव : आवश्यक कार्यो की समीक्षा की, वीसी से दिए अधिकारियों के निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यो की वीसी के माध्यम से समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने वीसी के माध्यम से सोमवार को आयोजित लोकसभा आम चुनाव के कार्यो की समीक्षा में कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की प्रत्येक स्तर पर पालना सुनिश्चित की जाए। आदर्श आचार संहिता की पालना हो। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही करें। शिकायत को उच्च स्तर पर फाॅरवर्ड करने के साथ स्पष्ट टिप्पणी भी दी जानी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के पोर्टल पर अपडेट करें। समस्त पोस्टल बैलेट का अप्रूव करें। मतदाता सूची का बीटा वर्जन उपलब्ध होने पर मतदाता सूची की गम्भीरता से जांच की जाए। यह प्रक्रिया मतदाता सूची को त्राुटि सहित बनाने के लिए है। 28 मार्च तक प्राप्त समस्त नाम जोड़ने सम्बन्धी आवेदनों पत्रों का निस्तारण 4 अप्रेल तक किया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही सर्विस वोटर सम्बन्धी आवेदनों का निस्तारण भी आगामी 2 दिवसों में करें। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में निर्वाचन विभाग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। होम वोटिंग के आवेदन पत्रों को संग्रहित करावें। होम वोटिंग के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा के लिए दल आवश्यकतानुसार गठित किए जाएंगे। इन दलों को प्रशिक्षण सक्षम स्तर पर प्रदान किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर भी प्रशिक्षण दिया जाए। क्षेत्र में निर्वाचन को प्रभावित करने वाली अवांछित सामग्री की धरपकड़ एवं जब्ति के कार्य में तेजी लाई जारी चाहिए। जांच तथा निरीक्षण की आवृति में वृद्धि हो। 

उन्होंने कहा कि एफएसटी,एसटीएफ सहित अन्य दलों के साथ लगाए गए चालकों को भी डाक मत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा दी जाए। इनके पोस्टर बैलेट जारी करने में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी समन्वयक की भूमिका निभाएंगे। फेक-न्यूज तथा पेड न्यूज पर भी बराबर नजर रखी जाए। आमजन भी किसी प्रकार की शिकायत के लिए निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप का उपयोग कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ