Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव श्रंखला बना दिया मतदान का संदेश

कलेक्ट्रेट, रेवेन्यू बोर्ड, ख्वाजा मॉडल स्कूल, पुलिस लाइन तक जुड़े

मानव श्रंखला बना दिया मतदान का संदेश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अजमेर भारती दीक्षित एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं अति. जिला कलेक्टर अजमेर गजेंद्र सिंह राठौड़ के तत्वावधान में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सप्तरंगी सप्ताह के तहत् यूथ वॉटर के लिए आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया । कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर से रिवेन्यू बोर्ड  से होकर आगे तक सड़कों पर यूथ चला बूथ स्लोगन व मतदान तिथि को लिखा गया जिससे प्रत्येक मतदाता प्रत्येक मतदान तक संदेश पहुँचा सके ।  मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 को अपना मत अवश्य देना है ।  इस हेतु  कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर  से रेवेन्यू बोर्ड, पुलिस लाइन से होते हुए  कलेक्टर हाऊस के बाहर से ख़्वाजा मॉडल स्कूल तक मानव श्रंखला बनाकर नव मतदाता व युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । स्वीप प्रभारी मीना शर्मा ने वोटर आई डी के अलावा वोट डालने हेतु काम आने वाले 12 दस्तावेज के बारे में बताया ।  लगभग 300 से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी , स्वयं सेवी संस्थाओं, युवा मतदाताओं ने मानव श्रृंखला को बनाने में अपनी हिस्सेदारी निभाई । सप्तरंगी सप्ताह का थीम कलर येलो व मूल संदेश “मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे “ नारे का संदेश यूथ  वोटर को दिया ।  जिला यूथ आइकन रवि बंजारा ने अपील की कि शहर और राष्ट्र का प्रत्येक मतदाता वोट डालने अवश्य जाए । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण विभाग के अधिकारी अनिल व्यास और सीमा गौड  प्रिंसिपल पंचायत ट्रेनिंग सेंटर अजमेर और सीएमएचओ कार्यालय अजमेर से जिला कार्यक्रम समन्वयक महेश माथुर ने की ।  

स्वीप टीम के प्रत्येक सदस्य  सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, रामलाल, ओमप्रकाश, भावना, आभा गांधी, अंजू, शिल्पा, सुमन कार्यक्रम की पूर्ण तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी भी कार्यक्रम के मुख्य भूमिका में रहे । सप्तरंगी सप्ताह के तहत लोकसभा आम चुनाव 2024 जो 26/4/2024 को होने जा रहा उसमें मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधियाँ करवाई जा रही हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ