अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भोलेश्वर मंदिर ट्रस्ट भोलेश्वर मंदिर वैशाली नगर की ओर से मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर सुबह सत्यनारायण भगवान की कथा की गई उसके बाद पंडित शंकरलाल दाधीच द्वारा हनुमान के एक से बढ़कर एक भजन गाए गए। उसके बाद महाआरती मुख्य सेवाधारी ओमप्रकाश हीरानंदानी, राजेंद्र लालवानी, दयाल प्रियानी, वैद शर्मा, किशनलाल बाकलीवाल, गोवर्धनदास मोतियानी, साजन कोडवानी द्वारा की गई। आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया जिसमें उपस्थित सैकड़ों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की । शाम को सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन कराया गया। सुंदर काण्ड के पाठ के बाद हनुमान जयंती कार्यक्रम का समापन हुआ ।
0 टिप्पणियाँ