Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान जयंती श्रद्धा से मनाई

ज्वाला विहार मे हनुमान जयंती श्रद्धा से मनाई

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
चो हा बोर्ड क्षेत्र के ज्वाला विहार मे हनुमान मंदिर में मंगलवार को सुबह से रात तक कई आयोजन होंगे।



मंदिर सेवादारी नरेश, दीपक भेरवानी ने बताया कि सुबह 11 बजे मंदिर शिखर पर ध्वजारोहाण किया, भक्तों ने भगवान को चोला चढ़ाया। 

इस् अवसर पर राम तोलानी, दीपक मोरदानी, पार्षद अजय सिंह, नरेन्द्र फितानी, सुनील, राजू सम्भवानी, हेमू जान्यानी, महेश केवलानी, तेजू मनवानी, बंटी छुंगानी, रमेश जैसानी, हिमांशु आदि द्वारा धवजारोहन किया गया। । इस अवसर पर फूल मंडली से सजावट भी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ