जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सुथला स्थित सालासर बालाजी मंदिर मे मंगलवार को हनुमान जयंती श्रद्धा से मनाई गई । बालाजी उपासक उत्तमचंद लालवानी ने बताया कि सुभह ग्यारह बजे सत्संग साधवी नित्यमुक्ता महाराज के सान्निधिय मे हुआ। शाम को सुन्दरकाण्ड का पाठ व आकर्षक झाँकिया सजाई गई।
0 टिप्पणियाँ