Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब वेस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन

लायंस क्लब वेस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की लायनेस्टिक वर्ष 2024- 25 की नई कार्यकारिणी का गठन नॉमिनेशन कमेटी द्वारा अजमेर क्लब में आयोजित मीटिंग में किया गया । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि नोमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन सतीश बंसल, सदस्य लायन प्रवीण गुप्ता और लायन सीमा पाठक द्वारा बनाई रिपोर्ट को सभी उपस्थित सदस्यों ने एकमत से स्वीकार कर अनुमोदित किया। जिसके तहत नई कार्यकारिणी इस प्रकार रहेगी । क्लब पैटर्न पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे , क्लब एडमिनिस्ट्रेटर - पूर्व प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, अध्यक्ष - लायन चरण प्रकाश गुप्ता सचिव- लायन वीनस कौशिक, कोषाध्यक्ष- लायन प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष -लायन प्रदीप बंसल, द्वितीय उपाध्यक्ष- लायन तरुण अग्रवाल, तृतीय उपाध्यक्ष - लायन आभा वार्ष्णेय, सह सचिव - लायन राकेश वर्मा, सह कोषाध्यक्ष - लायन अजीत सिंह मोंगा, टेल ट्विस्टर - लायन मनीष खंडेलवाल, टेमर - लायन अनुपम गोयल एलसीआईएफ- लायन सीमा पाठक चेयरमेन जीएलटी- लायन उदासीन चेयरमेन, जीएमटी- लायन सुशील कुमार गोयल, क्लब प्रोजेक्ट चेयरमैन - लायन दिनेश शर्मा, चेयरमैन मेम्बरशिप कमेटी - लायन मोतीलाल माथुर, पीआरओ- लायन अनिल असनानी चेयरमैन क्लीन इंडिया प्रोग्राम-  लायन आर के शर्मा को बनाया गया । इसके अतिरिक्त 10 सदस्य एक वर्ष के लिए और 10 सदस्य 2 वर्ष के लिए डायरेक्टर रहेंगे। सभी पूर्व अध्यक्षगण विशेष आमंत्रित सदस्य रहेंगे। क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ