13000 किमी में से अबतक 4000 किमी साईकिल यात्रा संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । तामिलनाडु के बिल्लापुरम से साईकिल यात्रा पर निकले विदेशी दंपती इटली के आयरे एवम् जर्मनी की लिल्ली ने साईकिल यात्रा की शुरुआत की । अजमेर पहुंचने पर साईकिल यात्री का अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी के सदस्यों ने स्वागत किया ।
प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि उक्त दंपती अब तक 4000 किमी की यात्रा कर चुके हैं । जिसमे कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की यात्रा शामिल हैं । अजमेर से जयपुर होकर दिल्ली जाएंगे । वहां से हरियाणा, पंजाब होते हुए पाकिस्तान, ईरान, टर्की से इटली पर यात्रा समाप्त करेंगे । जो कि कुल 13000 किमी के करीब होगी । कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने बताया कि दंपती का साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रकृति का सरंक्षण करना एवम् पृथ्वी को बचाने का संदेश देना हैं । अब तक इस दंपती ने 300 से ज्यादा स्कूलों में प्रकृति सरंक्षण पर व्याख्यान दे चुके हैं ।
इस अवसर पर अजमेर साईकिल कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी, राजेंद्र गांधी, उदय जैन, पुरषोत्तम तेजवानी, आभा गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । सबसे विचित्र बात हैं की उनकी इस पूरी साईकिल यात्रा के दौरान उनके साथ एक श्वान भी साथ हैं, जिसका नाम स्नोक हैं , जिसे प्यार से रानी बुलाते हैं । उसकी यात्रा के लिए साईकिल के पीछे ट्रॉली लगाई गई हैं । जिस पर हवा पानी के लिए नेटनुमा कवर्ड कर रखा हैं । अंदर गद्दी लगा रखी हैं, ऊपर से खुला रखा हुआ हैं, ताकि बाहर देख सके।
0 टिप्पणियाँ