Ticker

6/recent/ticker-posts

भार्गव समाज : होली मिलन समारोह व आतिशबाजी के साथ राजस्थान दिवस धूमधाम से मनाया

भार्गव समाज : होली मिलन समारोह व आतिशबाजी के साथ राजस्थान दिवस धूमधाम से मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर भार्गव सभा द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह व राजस्थान दिवस का आयोजन आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मुकुन्द गार्डन, आदर्श नगर में किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में संत स्वामी चरणदास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया तथा ईश वंदना व गणेश स्तुति की गई। कार्यक्रम में मान्यता भार्गव ने बलम पिचकारी..., आशी भार्गव ने तूने पायल है छनकाई..., व यादवी भार्गव ने जहां-जहां राधे जाये..., पर मनमोहक प्रस्तुति देेकर दर्शको की वाहवाही ली। भार्गव महिला सभा की सदस्यों ने ब्रज में होली रे..., होली आई होली आई मस्ती लाई पर ग्रुप नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। दीपेश भार्गव ने तू है सच्चा पिता व कवियत्री शुभदा भार्गव ने याद है मुझे बचपन की होली, बचपन की डंगा डोली व अनिता भार्गव ने मै राजस्थान हूँ सर पर पगड़ी मेरा अभिमान है कविता की प्रस्तुति दी। सभा के सभी सदस्यों ने खेलकूद व हाऊजी खेल खेले। इतिहास के प्रोफेसर डॉ. दिनेश भार्गव ने राजस्थान दिवस को मनाने पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आजादी से पूर्व राजस्थान राजपूताना के नाम से जाना जाता था, 30 मार्च 1949 को सरदार वल्लभभाई पटेल ने जयपुर के समारोह में वृहद राजस्थान का गठन किया तब से हर वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाता है।  

समारोह में भार्गव समाज के पाँच वरिष्ठजन जिन्होनेें समाज में  कर्मठ रूप से कार्य किया और कर रहे जिनमें डॉ. सत्येन्द्र, गौरी शंकर, उर्मिला, डॉ. मीनू, शशि को स्मृति चिन्ह, श्रीफल व साफा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। राजस्थान दिवस पर सभा के सभी सदस्यों ने मिलकर आतिशाबाजी की व फूलों से होली खेली।

कार्यक्रम में सभी का स्वागत अत्रि भार्गव ने किया व धन्यवाद संजय भार्गव ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिता भार्गव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ