Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब : साहित्यिक गोष्ठी साहित्यधारा में साहित्यकारों ने रचनाएं प्रस्तुत कर रंग जमाया

अजयमेरु प्रेस क्लब : साहित्यिक गोष्ठी साहित्यधारा में साहित्यकारों ने रचनाएं प्रस्तुत कर रंग जमाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब की मासिक साहित्यिक गोष्ठी साहित्यधारा, रविवार  को शहर के साहित्यकारों की सहभागिता के साथ संपन्न हुई।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ गज़लकार डॉक्टर ब्रिजेश माथुर ने अपनी गजल पल भर को हम जब भी ठहरे गुलमोहर की छांव में सुनाई। प्रभावी संचालन करते हुए कवि एवं व्यंग्यकार प्रदीप गुप्ता ने कई रोचक मुक्तक एवं अशआर प्रस्तुत किए, साथ ही अपनी रचना " वादों से सबको भरमाते मुड़ कर वापस कभी ना आते  प्रस्तुत कर वाह - वाही लूटी। ग़ज़लकार तस्दीक अहमद खान  ने अपने चिर - परिचित अंदाज़ में तरन्नुम में मीठी सी ग़ज़ल " वो मुझे आजमा के भूल गए" सुनाकर गोष्ठी को नई ऊंचाइयाँ प्रदान की। इसके अतिरिक्त  वीरेंद्र सक्सेना  ने राम आस राम विश्वास राम ही श्वास है, गज़लकार रजनीश मैसी ने ख्वाइशों और ख्यालों के दरमियां, मंजू माथुर ने आओ महिला मजदूर मित्रता दिवस मनाए, प्रतिभा जोशी ने मां तेरी फिक्र में मैं ही हूं, शुभदा भार्गव ने एक शाम बुजुर्गो के नाम, रंजना शर्मा ने कौवा अभी भी प्यासा है साइकिल अभी भी पंचर है, पुष्पा क्षेत्रपाल ने योगा कैयां करूंगी और कुलदीप खन्ना ने हवाओं का रुख आदि रचनाएं प्रस्तुत कर गोष्ठी में रंग जमाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ