अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भजनगंज स्थित ड्रीम इण्डिया स्कूल व सेलवन इन्टरनेशनल स्कूल ने मीनाली नारिका में चल रही राज्य स्तरीय ताइकोण्डो प्रतियोगिता में अनेक पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्राप्त हासिलकिये। जिसमे हार्दिक नरवारा, समीर डगांरा, कार्तिक सिसोदिया व चित्रांश ने गोल्ड में मेडल प्राप्त किये। वंश शर्मा व पूरब शर्मा ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल की शोभा बढाई। इसी के साथ अन्तरर्राष्ट्रीय स्तर पर चल रही रंगोत्सव प्रतियोगिता में भी ड्रीम इण्ग्यिा व सेलवन इन्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाध्यापिका अमिता शर्मा ने इन्टरनेशनल अवार्ड व मेडल प्राप्त किया।
स्कूल अध्यापिका मीनाक्षी महावर व स्कूली बच्चों में में काव्या शर्मा, मानवी गुर्जर व विराट ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये। उल्लेखनीय हैं कि यह स्कूल समय-समय पर सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेता है और कई अवार्ड एवम् पुरस्कार जीत चुके हैं । विद्यालय में बच्चों को शारीरिक, मानसिक बौद्धिकता पर ध्यान दिया जाता है जिससे बच्चों का व्यक्तित्व एवम् विकास निखर कर आता है।
0 टिप्पणियाँ