Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की रथ यात्रा का स्वागत

बेटी बचाओ का दिया संदेश

गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की रथ यात्रा का स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से स्थापित गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति विगत 28 वर्षों से भ्रूण हत्या रोकथाम एवं सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए जन जागरण का कार्य दृढ़संकल्प के साथ कर रही है ।  इसी क्रम में सनातन संस्कृति रथयात्रा 10 मार्च से शुरू हुई है जो पुरे राजस्थान का भ्रमण करते हुए आज अजमेर सीमा में प्रवेश किया । समिति की जिला अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि रथ यात्रा बीकानेर से शुरू होकर डूंगरगढ़, रतनगंढ, चुरू, चिड़ावा, झुंझनू, सालासर, सीकर, जयपुर , टोंक होते हुए शनिवार को सवाई माधोपुर , ब्यावर होती हुई आज अजमेर आई । 

विजय काकांणी ने बताया कि रथ यात्रा को अजमेर के विभिन्न स्थानों से भ्रमण कराते हुए पंचशील पहुंची जहां लायंस क्लब के उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल, संभागीय अध्यक्ष लायन लोकेश अग्रवाल, लायन राजेंद्र गांधी ने भव्य स्वागत किया । रथ में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर तिवाड़ी , राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुन्दर मंत्री , प्रदेशाध्यक्ष इंदरचंद मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर श्री तिवाड़ी ने कहा कि पुरातन परंपराएं वैज्ञानिकता से परिपूर्ण हैं । भारतीय परंपराएं आज भी विज्ञान की कसौटी पर खरी उतरती हैं । इसलिए भारतीय संस्कृति को भूले नहीं ।  साथ ही उन्होंने गर्भस्थ शिशु को संरक्षण कर बेटी बचाओ का संदेश दिया । भारतीय संस्कृति का संरक्षण कर समाज के संस्कारों में वृद्धि करने का दृढ़ संकल्प दिलाया गया ।  रथयात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिये हिंदुत्व एवं परम्परागत रीति रिवाज के सम्बन्ध में जनजागरण के उद्देश्य से पुरे राजस्थान का भ्रमण करना हैं। 

इस अवसर पर लायन राजकुमारी पांडे एक्स लायन अमितप्राभा शुक्ला, लायन वीना उप्पल, लायन अंशु बंसल, लायन सीमा शर्मा, लायन सीमा पाठक, लायन सुनीता शर्मा, लायन सुशीला राठौड़ सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ