जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में भगवान झूलेलाल वंशज साईं मनीषलाल द्वारा प्रकाशित, झूलेलाल अमरकथा ग्रंथ साहिब का वाचन हर शुक्रवार को कथा वाचक अशोक छुगानी के सान्निध्य में हो रहा है। शुक्रवार को कथा वाचन अनु आवतानी द्वारा किया गया। जिसमें ग्रंथ साहब की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जैसे आप सोने की चेन चांदी की चेन या कुछ भी पहनते हैं इसके साथ आप इष्टदेव झूलेलाल की अभिमंत्रित पवित्र रखड़ी को धारण करें जो की दो धागों लाल और सफेद से बनी होती है। सफेद चांदी का प्रतीक होता है और लाल सोने का और यह झूलेलाल साईं के 40 मन्त्रों द्वारा अभिमंत्रित होता है, इसे धारण करने से अकाल मृत्यु व अन्य परेशानियों का कभी इंसान को सामना नहीं करना पड़ता है ।
इस दौरान श्रद्धालु भजनों पर झूमने लगे कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, भरत आवतानी, चेतन गंगानी, महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मोत्यानी, कोमल सतवानी, सीमा कलवानी, मीना विहानी, काजल बुलचंदानी, निर्मला मोत्यानी, दीप आसी,लीला गिदवानी व अन्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ