अजमेर (अजमेर मुस्कान) । जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), अजमेर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, विधानसभा क्षेत्र-अजमेर उत्तर, अजमेर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव हेतु विधानसभा क्षेत्र - अजमेर उत्तर के क्षेत्राधीन में आज मतदाता जागरूकता हेतु वैशालीनगर स्थित एच. के. एच. पब्लिक स्कूल में स्वीप गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत् मतदान संबंधी नारे, मतदाता शपथ, मतदाता वीएचए एप और 12 दस्तावेजों के बारे में बताया गया। एच.के.एच. स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के लगभग 1500 विद्यार्थियों, अभिभावक एवं स्टाफ सदस्यों को वॉटसएप एवं मेल के माध्यम से मतदान जागरूक संदेश दिया गया। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में विभिन्न राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इस अवसर पर स्वीप प्रभारी मीना शर्मा, राजेंद्र गांधी, जिला आईकन लोकसभा चुनाव 2024 रवि बंजारा, आभा गांधी, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, रामलाल, भावना शर्मा, शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ